ओ मेरे वसंत के वर्ष

Posted By Geetashree On 3:12 AM
तुझसे मुझे शिकायत नहीं,
मेरे वसंत के वर्ष,
जो बीत गए प्रेम के व्यर्थ सपनों में-
तुझसे मुझे नहीं है शिकायत,
मादक बांसुरी-से-संगीतमय
ओ रातों के रहस्य।
मुझे तुमसे नहीं है शिकायत
प्याले लिए पंखों का मुकुट पहने जंगल की
घुमावदार पगडंडियों पर मिलने वाले
ओ धोखेबाज साथियों,
युवा देशद्रोहियो-
नहीं है शिकायत मुझे तुमसे
और मैं इस खेल से, चिंता भरा।
किंतु कहां गए वे, भावुक पल,
जवान उम्मीदों और
हृदय की शांति के पल
कहां है प्रेरणा के आंसू
पहले की सी उष्मा कहां गई,
मेरे वसंत के वर्ष
फिर आना.....
रुसी के महान कवि अलेक्जेंडर पूश्किन की एक प्रेम कविता(अनु-कुमार कौस्तुभ)
जैसे पुश्किन की कविताओं में प्रेम और क्रांति दोनों साथ साथ, अगल बगल रहते है, उसी तरह हम अतीतजीवियो की चेतना में अतीत और वर्त्तमान दोनों साथ साथ चलते रहते हैं। हम वर्त्तमान में रहते हुए अपने अतीत की गीली जमीन नहीं छोड़ पा रहे हैं। बहुत आसान नहीं होता स्मृतियों को टटोलना, डूबना और बाहर आना. बहुत मुश्किल होता है बाहर आ पाना. ये आवाजाही होली जैसे मौको पर बेहद मारक होती है. ...हमें याद है, वसंत-होली के आने का पता छोटे शहरों और कस्बों में कैसे चलता था. वो पता स्मृतियों में दर्ज है...खुली-धुली--गंधाती हवा..किसी की देह से होकर गुजरती...रसिक प्रिया बजाता, फगुआ गाता कोई पीछे की गली से गुजर जाता तो कई जोड़ी घूंघटवाली आंखें खिड़कियों पर जम जाती. अब तो आप ऊंची उंची अट्टालिकाओं पर कबूतर से टंगे हैं, बालकोनी से दुनिया को निहारिए..शहर के कचरे से उठती गंधीली हवा को सूंघ सूंघ कर कोफ्त होइए. लाउडस्पीकर पर और हाइवे से गुजरती गाड़ियों से निकलती कानफोड़ू शोर से आजीज आकर टीवी चैनल आन कर लीजिए..कर भी क्या सकते हैं. जाने कहां गए वे दिन..बचपन की यादें करिश्मा हैं, आपको पुर्ननवा करती हैं. रंगों की पूरी बारात घुमड़ रही है.आज भी फगुआ अपने पारंपरिक रुप में मेरी स्मृतियों में जिंदा है....भर फागुन ससुर जी देवर लागे....। मैं चाह कर भी पुश्किन की तरह नहीं कह पा रही हूं...दूर भागो, ओ मेरी स्मृतियों...सो जाओ ओ मेरे अभागे प्रेम।
गीताश्री
CRY के दोस्त
March 8, 2009 at 7:26 AM

Hi Geeta Ji

आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आया.

बहुत अच्छा है.

बसंत के वर्ष पर लिखा हुआ पढ़ा और

अन्नू आनंद जी का लिखा भी पढ़ा.

विचारो के स्तर पर समानताओं को देखते हुए, मुझसे अपने को रोकते नहीं बना और मैं आपको यह सन्देश लिख रहा हूँ.

साथ ही गुजारिश है कि आप कभी मेरे ब्लॉग पर भी आये.

www.crykedost.blogspot.com

और मेरा ईमेल है

shirish2410@gmail.com

mehek
March 8, 2009 at 7:43 AM

bahut achhi rachana padhwane ka shukran,holi mubarak ho.

संगीता पुरी
March 8, 2009 at 10:44 AM

रचना के साथ ही साथ पूरा आलेख भी अच्‍छा लगा ... बहुत सुंदर लिखा।

Pankaj Narayan
March 9, 2009 at 1:09 AM

अपने होने का जश्न
मनाते हुए वसंत का स्वागत
स्मृतियों के हवाले से....अच्छा है.
होली मुबारक।
पंकज नारायण

के सी
March 9, 2009 at 3:31 AM

अच्छा लिखा है कविता का सुन्दर प्रयोग करते हुए आपने सार्थक बातें कही है.